Date of Submition of Forms were extended...
Last date of receiving form by post is 9th of jan. 2012
शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 19
दिसंबर से बढ़ाकर नौ जनवरी कर दी गई है। इस तारीख तक अभ्यर्थी प्रदेश के
सभी जिलों के लिए आवेदन कर सकेंगे। सचिव बेसिक शिक्षा अनिल संत के अनुसार
अभ्यर्थी पांच सौ रुपये के एक ही ड्राफ्ट के अधार पर प्रदेश के सभी जिलों
में आवेदन कर सकेंगे। मूल जिले के अलावा अन्य जिलों के लिए उन्हें बैंक
ड्राफ्ट के साथ ही आवेदन पत्र की स्वत: प्रमाणित फोटोकापी लगाना अनिवार्य
होगा। अभ्यर्थियों में भ्रम बरकरार: हाई कोर्ट के आदेश के बाद शैक्षिक
पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को सभी जिलों में आवेदन की अनुमति मिल जाने
के बावजूद उनमें शासनादेश को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। नए आदेश में
कहा गया है कि जिस जिले में बैंक ड्राफ्ट लगाया गया है, वहां किए गए आवेदन
व रजिस्ट्री-स्पीड पोस्ट की फोटोकापी स्वत: प्रमाणित करके अन्य जिलों के
आवेदन में भेजी जाए। हजारों अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में
उन्हें भय है कि कहीं उनके आवेदन निरस्त न कर दिए जाएं। अभ्यर्थियों के
अनुसार टीईटी में उन्हें शुरू से ही परेशानी का सामना करना पड़ा है। पहले
घंटों कतार में खड़े होकर ड्राफ्ट बनवाए, फिर उन्हें निरस्त कराकर नए
ड्राफ्ट बनवाने पड़े। ड्राफ्ट का खर्च दो बार उन्हें बर्दाश्त करना पड़ा।
दैनिक जागरण पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि इससे बेहतर था कि काउंसिलिंग
के समय ही उनसे बैंक ड्राफ्ट लिया जाता। तब इस तरह की समस्याओं का सामना न
करना पड़ता। (संशोधित परिणाम जारी)
Click here to download PDF Download
Source News – Amar Ujala & Danik Jagra