Subscribe This Channel Click Here
Mukesh551 on Facebook

Friday, July 4, 2014

UP 72825 Teachers Merit List 4th July 2014.

सहायक शिक्षकों की मेरिट लिस्ट
आज
72, 825
अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में
सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए
अनंतिम मेरिट लिस्ट शुक्रवार
को जारी की जाएगी। टीईटी मेरिट
के आधार पर पहले चरण में
प्राइमरी स्कूलों में 72,825
शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसे
बेसिक शिक्षा की वेबसाइट http://
upbasiceduboard. gov.in पर शाम 5
बजे के बाद देखा जा सकेगा। आवेदक भरे
गए फाॅर्म से इसका मिलान कर सकेंगे और
इसमें किसी प्रकार की त्रुटि होने पर वे
8 जुलाई तक अपनी आपत्ति दे सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक
भर्ती के लिए करीब 68 लाख आवेदन
प्रदेशभर के जिलों में प्राप्त हुए थे।
वेबसाइट पर डाटा अपलोड करने के बाद
कोई त्रुटि होने पर इस सूची में शामिल
आवेदक अपनी आपत्ति संबंधित जिले के
डायट पर दे सकेंगे। 12 जुलाई तक इन
आपत्तियों का निस्तारण होगा।
डायट प्राचार्य संशोधित
सूची एससीईआरटी को देंगे और इसके
बाद मेरिट सूची 18 जुलाई को वेबसाइट
पर डाल दिया जाएगा। 19 जुलाई
को जिलेवार काउंसलिंग
का विज्ञापन निकाला जाएगा।
काउंसलिंग 20 से 23 जुलाई तक चलेगी।
इसके बाद नियुक्ति पत्र 14 अगस्त तक
जारी कर दिए जाएंगे।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण
परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए
नेशनल इन्फार्मेटिक सेंटर (एनआईसी)
को पूरा ब्यौरा उपलब्ध करा दिया है।
ऐसे देख सकेंगे अपना नाम
एससीईआरटी के निदेशक ने
बताया कि वरीयता सूची जारी होने
के बाद वेबसाइट पर डाल
दिया जाएगा। वेबसाइट पर पहले अपने
जिले का चयन करना होगा। इसके बाद
आवेदक को अपना नाम लिखना होगा।
बाॅक्स में प्रदर्शित कोड फीड करने के
बाद सबमिट का बटन दबाना होगा।
नाम पर क्लिक करने के बाद प्रदर्शित
विवरण देखें। इसमें यदि आवेदन पत्र से कुछ
अलग है, तो प्रिंट आउट निकाल ले। आवेदन
पत्र से अलग विवरण होने पर इसी प्रारूप
पर संशोधन को भरने के बाद
स्वप्रमाणित करते हुए आईडी प्रूफ लगाने
के साथ संबंधित डायट पर 8 जुलाई शाम
5 बजे तक प्रत्यावेदन जमा कर दे।
किसकी मेरिट कब
•10,000
बीटीसी शिक्षकों की मेरिट8 जुलाई
को
काउंसलिंग10 व 11 जुलाई
72,825 की वरीयता सूची4 जुलाई
आपत्तियां ली जाएंगी8 जुलाई तक
मेरिट का प्रकाशन18 जुलाई तक
काउंसलिंग20 से 23 जुलाई तक
29,334 गणित-विज्ञान
शिक्षकों की मेरिट
5 जुलाई
काउंसलिंग
7 व 8 जुलाई
शिक्षा मित्रों की काउंसलिंग
7 जुलाई
सहायक शिक्षकों की मेरिट लिस्ट
आज
Website Content Protection
free counters